महाकाल चौराहे पर मैजिक चालकों की मनमानी से परेशान होकर होटल स्वामी ने की शिकायत

मध्यप्रदेश,उज्जैन – एडीएम जीएस डाबर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मंगलवार को बृहस्पति भवन में 180 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। डग्गरवाड़ी निवासी मोइज कॉन्ट्रेक्टर पिता युसूफ अली ने आवेदन देकर शिकायत की कि महाकाल चौराहे पर उनकी एक होटल है। उनके संस्थान के सामने ही लगभग 8 से 16 मैजिक चालक अवैध रूप से अपनी मैजिक पार्क कर देते हैं। ये वाहन रातभर उनके संस्थान के सामने खड़े रहते हैं, जिस कारण कई बार दिन में ट्रैफिक अवरूद्ध हो जाता है और आने-जाने वाले वाहनों को भी निकलने में बहुत परेशानी होती है। इस वजह से आयेदिन महाकाल चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना भी लगातार बनी रहती है। आवेदक द्वारा बार-बार आग्रह करने के बावजूद मैजिक वाहन चालकों द्वारा अपनी गाड़ियां वहां से नहीं हटाई जा रही हैं और अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, अत: उक्त मैजिक वाहन संचालकों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाये। इस पर टीआई महाकाल थाना को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
– राजेश परमार , आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *