झांसी/बरुआसागर-स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत व्यंजन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आ आयोजन किया गया।उक्त व्यंजन प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा विभन्न प्रदेशो के व्यंजनों को बनाया।उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को बिभन्न प्रदेशों में खाये जाने वाले व्यंजन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई साथ साथ उनकी बनाने की बिधि एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।उक्त व्यंजन प्रतियोगिता में ही दूसरी प्रतियोगिता पेंटिंग थी जिसमे छात्र एवं छात्राओं द्वारा बिभन्न व्यंजनों को बनाने की बिधि का चित्रांकन किया था। उक्त प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं द्वारा बाटी चोखा,केक, मैगी, पास्ता,पिज्जा,ढोकला,पुलाव,जर्दा,राजमा,कड़ी पकौड़ा,हलवा,समोसा इत्यादि व्यंजन बनाये।उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओ को विभन्न प्रदेशों में खाये जाने वाले व्यंजन का स्वाद चखा एब उनसे होने वाले स्वास्थ्य लाभ को जाना। उक्त प्रतियोगिता में इसत्याक, नितिन सनवाल,मुर्तजा अली,सोनम,सृष्टि,सौरभ,अरुण ,उन्नति,शिवि,दिव्या,शालिनी,अंशिका,कुमकुम,स्नेहा आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया,उक्त प्रतियोगिता विद्यालय के अध्यापक सुधीर तिवारी,दीपक गुप्ता एवं उप प्राचार्य रीता निगम के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।कार्यक्रम के अंत में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
झाँसी से अमित जैन