हरदोई- धरने पर बैठी महिलाओं को एसडीएम बिलग्राम ने धमकाकर समझाने का प्रयास किया। सैकड़ों महिलाएं धरने पर बैठी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में मांगे जा रहे पैसे को लेकर यह महिलाएं धरने पर बैठी है। महिलाओं की मांग है कि जिला अधिकारी के आने के बाद ही व मांगे पूरी होने पर ही धरना समाप्त करेंगी। पूरा दिन बीत जाने के बाद रात को पहुंचे एसडीएम बिलग्राम। जिस पर बिलग्राम एसडीएम ने महिलाओं को धमकाकर समझाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला लालती पत्नी सरजू माधौगंज ब्लाक के कुरसठ नगर पंचायत मोहल्ला सुभाष नगर की है बुजुर्ग महिला टूटी झोपड़ी में रहने को मजबूर है। इस पर बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश ने भी फेसबुक पर कमेंट किया था। जबकि महिला भूमिहीन है और उसको आवास नहीं दिया गया जिसको लेकर सारी महिलाएं धरने पर है। वही डीएम साहब तो नहीं पहुंचे लेकिन एसडीएम साहब रात्रि को पहुंचे और महिलाओं को धमकाकर समझाने का प्रयास किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट आशीष कुमार सिंह हरदोई