काठमांडू में बांग्लादेश का विमान क्रैश, 67 यात्री थे सवार! अब तक 20 शव बरामद

नेपाल/ काठमांडू- बांग्लादेश का एक यात्री विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 17 लोगों को बचाया जा सका है, जबकि विमान के मलवे से 20 शव बरामद किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस विमान हादसे में जान गंवाने वाले ज्यादातर बांग्लादेशी नागरिक हैं।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक विमान में 37 पुरुष, 27 महिलाएं और दो बच्चे समेत कुल 67 लोग सवार थे। फिलहाल विमान के हादसे होने की वजह साफ नहीं हो पाई है। हालांकि अगर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान अपना संतुलन खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सामने आई तस्वीरों में विमान आग में जलता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *