नई दिल्ली- नरेश अग्रवाल का विवादों के साथ भाजपा में प्रवेश हुआ है। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से ठीक पहले अग्रवाल की ओर से फिल्म अभिनेत्री और सपा उम्मीदवार जया बच्चन पर की गई टिप्पणी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अनुचित और अस्वीकार्य बताया है।
जानकारी के अनुसार सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, नरेश अग्रवाल का भाजपा में स्वागत है, लेकिन जया बच्चन पर की गई उनकी टिप्पणी अनुचित और अस्वीकार्य है।उधर, भाजपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री आईपी सिंह ने भी अग्रवाल को भाजपा में शामिल किए जाने पर सवाल खड़ा किया है।सिंह ने ट्वीट किया, ‘भाजपा में नरेश अग्रवाल की जॉइनिंग से क्या आप लोग सहमत हैं’? भाजपा नेता पहले भी नरेश अग्रवाल पर निशाना साधते रहे हैं।
बता दें कि भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने तो 27 दिसंबर 2017 को ट्वीट कर नरेश अग्रवाल को पाकिस्तान का प्रवक्ता बताया था।