मीरजापुर-मामला मड़िहान थाना के पटेहरा चौकी क्षेत्र के सुगापांख बाजार में शनिवार की रात्रि हौसला बुलन्द चोरो ने दो दुकानों का ताला तोड़कर सर्राफा की दुकान तथा परचून की दुकान से लाखों का माल साफ कर दिया
सूचना पर पहुची पटेहरा चौकी पुलिस जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुगापांख बाजार में रवि सेठ की आभूषण की दुकान है शाम को प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके मड़िहान बाजार स्थित अपने घर चला गया ।सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुचा तो नजारा देखकर भौचक्का रह गया और दुकान में रखे आभूषण गायब थे इसकी सूचना तत्काल डायल 100 को दी गयी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह चौकी इंचार्ज राम बदन यादव मौके पर पहुच गए वही से थोड़ी दूर पर महेश अग्रहरि की परचून की दुकान है वहा भी चोरो ने हाथ साफ किया है ।इस संबंध में चौकी प्रभारी पटेहरा रामबदन यादव ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है ।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
चोरो ने किया दुकान साफ : लगभग तीन लाख की चोरी
