बिहार: समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग गांव तिनमुहनी के निकट मे देर रात गस्ती के दौरान पुलिस ने चार कारोबारियों सहित एक ट्रक भरी शराब को जप्त किया। जबकि बरामद की गई शराब की मात्रा 244 काटून में 2108.16 लीटर बताई गई है। सभी शराब रॉयल स्टैग हरियाणा ब्रांड की है जो हरियाणा से लाई जा रही थी। वहीँ गिरफ्तार कारोबारियों में 01. मोहम्मद इस्तखार अली 48 वर्ष पिता अब्दुल हमीद, 02. आश मोहम्मद 38 वर्ष पिता मोहम्मद रियासत, 03. राशिद अली 20 वर्ष पिता हसरत थाना सरूरपुर जिला मेरठ के और 04. अरविंद राय 27 वर्ष ग्राम सुआपाकर थाना मुसरीघरारी के निवासी हैं। इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने दी। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुसरीघरारी थाने के बखरी बुजुर्ग में शराब की बड़ी खेप आने वाली है। इसके लिए मुसरीघरारी थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण मथुरापुर ओपी प्रभारी शिवकुमार पासवान एवं डीएसपी के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी। बीते देर रात प्लास्टिक से ढकी लाल रंग की एक ट्रक यूपी 17 ए टी 4788 बखरी बुजुर्ग गांव की ओर जा रही थी। वहीँ पुलिस उक्त ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें 244 कार्टून में 180 एमएम वाली रॉयल स्टैग की 11712 बोतल शराब बरामद हुई। शराब की मात्रा 2108.16 लीटर बताई गई है। पुलिस ने चार कारोबारियों को धर दबोचा। इसमें तीन मेरठ के और एक अंतरजिला निवासी हैं। वहीँ अंतरजिला निवासी ने हरियाणा से कारोबारियों को रूट चार्ट बता रहा था। पुलिस ने कारोबारियों से की जप्त बिना नंबर प्लेट एक बुलेट मोटरसाईकल, तीन मोबाइल, और 11300 नगद रुपए बरामद किया है। सभी कारोबारियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
एक ट्रक विदेशी शराब सहित चार कारोबारी गिरफ्तार
