उप निरीक्षक शकील अहमद ने बचाई तीन कावंड़ियों की जान

हरिद्वार- आज सुबह मोटर साईकिल हीरो डीलक्स एच आर 29 ए पी 7204 पर सवार तीन कांवड़ियों राजाबाबू पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम प्याला जिला फरीदाबाद हरियाणा उम्र करीब 25 वर्ष के हाथ में चोट व अमरचंद पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम रोजकी थाना-नगर, जयपुर राजस्थान उम्र करीब 30 वर्ष के सिर में चोट अरुण पुत्र भरती निवासी ग्राम-जटोली थाना हसनपुर हरियाणा उम्र करीब 22 वर्ष सिर व पेट में चोट लगी होने के कारण अकबरपुर उद थाना लक्सर क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े होने की सुचना पर उप निरीक्षक एल आई यू शकील अहमद व सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जानकारी करने पर पता चला की अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट होने पर उक्त तीनों कांवड़िया घायल हो गये उक्त तीनों कांवड़ियों को राशिद अस्पताल सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर में प्राथमिक उपचार के बाद उच्च उपचार हेतु एम्बूलेंस से सुबह सात बजे हरिद्वार भेजा गया है।जिसमे अमरचंद्र उक्त की हालत गंभीर होनी बताई जा रही है।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *