सहारनपुर – स्कूल संचालक सुभाष राणा की हत्या के मामले में दो दिन बीतने के बाद भी सहारनपुर पुलिस के हाथ ख़ाली है, पुलिस के हाथ अभी तक बदमाशो का कोई सुराग भी नहीं लगा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष उत्पन हो रहा है। हत्याकांड के खुलासे की मांग को लेकर नानौता ब्लाक प्रमुख पति ऋषिपाल राणा के नेतृत्व में रविवार की सुबह काफी संख्या में कई गांवों के लोग एकत्रित होकर बड़गांव थाने पहुंचे, और थाना प्रभारी से मिलकर जल्द से जल्द खुलासे की मांग करते हुए अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की मांग की !गौरतलब है कि दो दिन पूर्व बड़गांव स्थित पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष राणा निवासी बालूमाजरा की बदमाशों ने अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थीऔर हत्यारे फरार हो गए थे इस घटना को लेकर स्कूल सँचालको मे भी भारी रोष व्याप्त है।
-सुनील चौधरी