जानें इस माह क्या कहतें है आपके सितारे और आपकी राशि

इस माह अगस्त 2018 में क्या कहते है आपके सितारे
मेष:
महीने के पहले वाले सप्ताह में आपके विचारों में अधिक चंचलता रहेगी। कोई भी निर्णय लेने में अन्य लोगों का मार्गदर्शन अथवा सलाह लेने से फायदे में रहेंगे। व्यवहारिक कार्यों के लिए बाहर यात्रा का कार्यक्रम बनेगा। पहले वाले तीन दिनों के बाद आपके नजदीकी संबंधों में आनंद और मिठास घुल जाएगी। आपकी कोई महत्वपूर्ण मीटिंग अथवा कार्य में सफलता की संभावना रहेगी। प्रणयसंबंधों में सफलता प्राप्त होगी। आप कलात्मक अंदाज में प्रेम की अभिव्यक्ति कर सकेंगे। उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी और साथ ही साथ नये वस्त्रों की खरीदारी करेंगे। इस समय आप दैनंदिन कार्य छोड़कर प्रियजनों के साथ छोटे प्रवास अथवा पिकनिक का कार्यक्रम बनाएंगे तो मानसिक रूप से थोड़ी तरो-ताजगी रहेगी और इससे आप कामकाज में अधिक एकाग्रता और सतर्कता के साथ काम करेंगे। उससे आपकी विचार श्रृंखला में भी सकारात्मकता आएगी।

वृषभ:
इस हफ्ते आप ऐक्टिव मोड में नजर आएंगे। आपके स्वभाव में ऐसा परिवर्तन देखने को मिलना स्वभाविक है क्योंकि अगस्त महीने को क्रांति का महीना माना जाता है इसलिए विचार भी क्रांतिकारी रहेगी। इस महीने में समीकरण काफी बदल सकेंगे हैं और वे आपके लिए आने वाले वर्षो का महत्वपूर्ण हिस्सा तैयार करेंगे। इस महीने में आपका कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त रहेगा और आप अपने लिए भी समय नहीं निकाल सकेंगे। इस महीने में आप अभी तक इस वर्ष के दौरान हो रही घटनाओं का मूल्यांकन करेंगे और 2019 की प्लानिंग में शुरू करेंगे। इस महीने आपके पुराने नाते-रिश्तेदार अथवा बचपन के मित्रों से मुलाकात हो सकती है। जिसका आनंद आपके चेहरे पर गणेशजी को दिखाई रहा है। भगवान विष्णु की उपासना करने से, मंगलवार का उपवास करने से, दान- धर्म और पूजन अधिक करने से इस महीने में बहुत अधिक लाभ हो सकता है।

मिथुन:
महीने के पूर्वार्ध में शरीर में कमजोरी रहेगी। विशेषकर कंधों स्नायु संबंधी पीड़ा, दांत में दर्द, गले में छाले होने की संभावना दिखाई दे रही है। समय थोड़ा खराब रहेगा। हर बात में परेशानी हो सकती है। किसी भी काम में जल्दबाजी न करें। नजदीकी व्यक्ति द्वारा आर्थिक विषय में धोखा हो सकता है, सलाह है कि आर्थिक लेनदेन में सावधानी बरतें। आपको अपच तथा पेट संबंधी रोगों के कारण स्वास्थ्य में तकलीफ होगी। इस दौरान जुकाम खांसी से संभलकर रहें। किसी कारण से आप भोजन का समय नियमित नहीं रख सकेंगे जिसके कारण पेट से संबंधित समस्याएं सिर उठा सकती हैं। इस समय कार्य में विलंब अथवा विघ्न आ सकता है ऐसा होने से आप के प्रत्येक कार्य में सावधानी बरतें। किसी दुर्घटना की संभावना है। मन में अशांति बनी रहेगी। कहीं भी मन नहीं लगेगा।

कर्क:
महीने के आरंभ में आपको आर्थिक लाभ होगा अथवा आर्थिक योजनाएं बना सकते हैं। निवेश द्वारा आमदनी का मार्ग तैयार करने के लिए आप कुछ निवेश कर सकते हैं। लोगों के साथ आपका कम्युनिकेशन बढ़ेगा और उससे आप लंबी अवधि की लाभकारी योजनाएं बना सकेंगे। बौद्धिक कार्य में संलग्न हो सकते हैं। अल्प अवधि के प्रवास की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। स्वार्थवृत्ति में कमी होने से आप अन्‍य लोगों के लाभ के लिए कोई सेवा कार्य करेंगे। आपमें नया कार्य प्रारंभ करने की प्रेरणा जागृत होगी। हालांकि, विचारों में स्थिरता का अभाव रहने से कतिपय विषयों में भ्रम का अनुभव करेंगे। नौकरी अथवा व्‍यवसाय में स्‍पर्धात्‍मक वातावरण रहेगा। कामकाज के प्रयोजन से छोटी यात्रा का प्रसंग बन सकता है और प्रवास के दौरान भविष्य में लाभ हो ऐसे संबंध स्थापित होंगे। तबीयत थोड़ी नरम रहेगी।

सिंह:
कार्यक्षेत्र में आपके प्रभाव, सम्मान तथा साहस में वृद्धि होगी। आपके विरोधियों को भी आपके कार्य की प्रशंसा करनी पड़ेगी। घर में बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। किसी को उधार दिया हुआ अथवा फंसा हुआ धन वापस मिलेगा। आप दिल से मेहनत करेंगे और उसका सकारात्मक फल भी आपको प्राप्त होगा। लंबे समय से चली आ रही चिंता से राहत मिलेगी। भागदौड़ और मेहनत अधिक रहेगी। राजकीय कार्य सरलता से पूरे होंगे। किसी अंजान व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। अंजान व्यक्ति से सावधान रहें। शुरुआती चरण में आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है। आपको कहीं से कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय में आपका समय प्रतिकूल रहेगा।

कन्या:
महीने के आरंभ से आप रोमांस की भावना में डूबे रहेंगे। आपमें विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और आप अन्य व्यक्तियों को आकर्षित करने में सफल भी रहेंगे। निश्चित रूप से आप मुलाकातों और नए संबंधों में अधिक व्यस्त रहेंगे। जीवनसाथी के साथ भी उत्तम समय का आनंद उठाने का अवसर प्राप्त होगा। हालांकि पंचम स्थान में स्थित मंगल और केतु की युति होने से अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें। शायद आपके मन में शंका-कुशंका रह सकती है इसलिए जहां तक संभव हो वहां तक इस स्थिति से बचने का प्रयास करें। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे खुश रहेंगे। आपके साथ उनका व्यवहार मैत्रीपूर्ण रहेगा। उत्तरार्ध के दौरान अति व्यस्तता के कारण थकान का अनुभव करेंगे। कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।

तुला:
इस महीने आपमें विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षण, भोग-विलास और विलासितापूर्ण जीवनशैली की लालसा खूब अधिक रहेगी। इस कारण से विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के पीछे आपके बेहिसाब खर्च करने की संभावना है। घर को सुव्यवस्थित करने में समय व्यतीत होगा। पुराने परिचितों से मुलाकातें अधिक होंगी। पारिवारिक जिम्मेदारी खूब बढ़िया ढंग से निभाएंगे। घर के लिए किसी नए सामान की खरीदारी करेंगे। महीने के उत्तरार्ध में आप अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अधिक जागृत रहेंगे। आपमें परोपकार की भावना बढ़ेदी जिसके कारण दूसरों की निःस्वार्थ भाव से मदद करने के लिए आप आगे आएंगे। किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। आपका पूरा ध्यान आर्थिक प्रगति पर रहेगा। आप एकदम शांत चित्त से काम करेंगे।

वृश्चिक:
इस महीने अधिकांश समय आपका मन रोमांस की भावना में तल्लीन रहेगा। विवाह के इच्छुक जातकों के लिए उम्मीद भरा समय है। लाभ प्राप्त करने के कुछ अच्छे अवसर आपके सामने आएंगे। अपनी व्यवहार कुशलता के कारण आप समय को अपने पक्ष में कर लेंगे। कोई बढ़िया उपलब्धि प्राप्त कर सकेंगे। आपके जमा धन में वृद्धि हो सकती है। प्रफेशनल मामलों में महीने के पूर्वार्ध में खर्च बढ़ेंगे विशेषकर आपके प्रोड्क्ट अथवा सेवा की गुणवत्ता सुधारने अथवा क्लाइन्टस को खुश करने के लिए आपको अधिक खर्च करना पड़ेगा। महीने के उत्तरार्ध के दौरान कामकाज में भाग-दौड़ और मेहनत अधिक रहेगी। हालांकि, कार्यों का उचित परिणाम मिलेगा। राजकीय काम बिना बाधा के पूरे होगा।

धनु:
महीने का पहला हिस्सा कुछ कठिन हो सकता है। सरकारी और कानूनी उलझनों में आप फंस सकते हैं। टैक्स और सरकारी जांच से संबंधित कार्यों में समय खराब होगा। पैतृक संपत्ति संबंधी समस्या के लिए भी आशाओं से भरा समय नहीं है। आय वृद्धि के लिए जिस किसी योजना पर विचार कर रहे हैं उस पर अमल नहीं कर सकेंगे। यात्रा के दौरान कष्ट हो सकता है। जीवन में कई तरह की परेशानी आ सकती है। जमीन मकान में निवेश करेंगे। दूसरों के भरोसे रहने के बदले खूब पढ़ाई करके आगे बढ़ें और किसी भी आर्थिक व्यवहार में अधिकतम पारदर्शिता लाएं। माता की तबीयत नरम-गरम रहेगी। आप अपने स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतें। महीन के उत्तरार्ध में आपके लिए आशा की किरण दिखाई देगी। नए वस्त्र, आभूषण, कीमती सामानों की खरीदारी कर सकेंगे। मित्रों का साथ प्राप्त करेंगे।

मकर:
इस महीने आप विदेश जाने का अथवा दूर-दराज की यात्रा करने का विचार बना रहे हैं तो आपकी इच्छा फलीभूत हो सकती है। आपको कलात्मक विषयों, पेंटिंग, क्राफ्टिंग आदि का शौक हो अथवा इस काम से जुड़े हैं तो अति उत्तम लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है। सृजनात्मक विषयों के उच्च अध्ययन में उत्तम उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। भाग्य का भी साथ मिलेगा। दांपत्यजीवन में अहं का प्रश्न खड़ा हो सकता है। आपके बीच में अंतरंग सुख को लेकर नीरसता बढ़ेगी। महीन के उत्तरार्ध के दौरान सतत परिवर्तनशील ऋतु के कारण शारीरिक तथा मानसिक तकलीफ हो सकती है। जिन जातकों को ब्लडप्रेशर की तकलीफ रहती हो वे विशेष सावधानी बरतें। बड़ी उम्र के व्यक्तियों को अपना पूरा ध्यान रखना होगा। आप अधिक स्वार्थी हो सकते हैं, जिससे आपके निजी संबधों में समस्या उत्पन्न न हो सकती है।

कुंभ:
इस महीने के प्रारंभिक चरण में संतान संबंधी खर्च में वृद्धि हो सकती है। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सट्टेबाजी से संबंधित काम से जुड़े जातक अपने काम में सतर्कता रखें। उसमें गलत पूंजीनिवेश न हो जाए इसकी सावधानी रखें। नौकरीपेशा लोग जल्दबाजी में निर्णय न लें। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी संभलकर बात करें तथा जहां टीमवर्क में काम पूरा करना का हो वहां आवश्यकता से अधिक गुस्से के स्थान पर विनम्रता बनाए रखें। यदि बाहर घूमने जा रहे हैं तो वाहन चलाने के दौरान धीरज रखें क्योंकि दुर्घटना का प्रबल योग बन रहा है। आपको जुकाम, कफ जैसी बीमारी हो सकती है। त्वचा की बीमारी, एलर्जी, गुप्तभागों की समस्या, स्नायु से संबंधित समस्या भी परेशान कर सकती है। आपके भाग्य के आधार पर यह समय सामान्य रहेगा ऐसा दिखाई दे रहा है। कोई उल्लेखनीय परिवर्तन दिखाई नहीं दे रहा है।

मीन:
इस महीने आपका सरल और आनंदपूर्ण स्वभाव जिंदगी का पूरा मजा लेने में सहयोगी है। इस महीने विडंबना यह है कि सूर्य-राहु के साथ है जिसके कारण आपको वास्तव में खेलने के लिए मैदान प्राप्त करने अर्थात् अपनी भूमिका निभाने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ेगी। परंतु आप चिंता न करें गणेशजी के आशीर्वाद से आप स्थिति संभाल लेंगे। इस महीने संभव हो तो लोन, क्रेडिट कार्ड से दूर ही रहे तो उत्तम है अथवा जल्दी से चुका दें, नहीं तो वह आसानी से नहीं निपटेगा ऐसा योग गणेशजी देख रहे हैं। इस महीने संबंधों का महत्व भी बहुत बढ़ जाएगा। छोटी-बड़ी बातों से परेशान होने की जरूरत नहीं है। कल्याण केंद्र, हॉस्पीटल, धार्मिक स्थलों पर जाने का कार्यक्रम बनेगा। इसलिए खर्च होने की भी संभावना है। साथ ही साथ मानवजाति के विकास में भी रस लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *