बिहार: वैशाली जिले के हाजीपुर नगर के फन प्वाइंट रिसोर्ट में मानवाधिकार संस्थान एवं यूथ फोर्स सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में स्व0 मो0 रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित “एक शाम मो0 रफी के नाम कार्यक्रम में लोगों ने उन्हें श्रद्धा से याद किया। अपने जमाने में सदाबहार गीतों से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर गायक मो0 रफी के गीतों को डा0 सुमन सिंह , बनारस से आई गायिका प्रिया ने उनके सदाबहार गीतों को गाकर लोगों के दिलों को तरोताज़ा कर दिया। पुर्व में कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला सत्र न्यायाधीश ए0 के0 जैन , राजद नेता विनोद श्रीवास्तव , सुधीर शुक्ला, पूर्व उपसभापति विजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 एस0के0मंडल, रमन वर्मा, मनीष शुक्ला, हाफिज तौकीर सैफ़ी आदि ने किया।इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार