ग़ाज़ीपुर- रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उत्तरौली गाँव निवासी मनोज सिंह (45) की मंगलवार की देर शाम विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से अचेत हुये, आज बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे वाराणसी के सरसुन्दरलाल चिकित्सालय में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं वाराणसी के लंका थाना पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है। इस घटना को लेकर गाँव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है, जबकि परिजन इस मसले पर कुछ भी बोलने से साफ कतरा रहे हैं।
मालूम हो कि मंगलवार को उत्तरौली गाँव के मनोज सिंह घर से यह कह निकले कि वह कुछ काम से जा रहे है जल्दी वापस आयेगें। काफी देर बाद ग्रामीणों ने ताडीघाट बारा मार्ग के नगसर मोड के किनारे एकांत में मनोज को बैठे देखा तो उन्हें घर जाने को बोला। कुछ देर बाद ही रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर उन पर पडी, देखा तो वह अचेत अवस्था में पडे है, उनके मुख से झाग निकल रहा है आनन-फानन में इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन भागे-भागे वहाँ पहुँच उन्हें तुरंत वाहन से गाजीपुर के निजी चिकित्सालय ले गये लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया ।जहां उनकी आज दोपहर को इलाज के दौरान मौत हो गई । मृतक मनोज सिंह वाहन चालक थे जो वर्तमान में गाँव रहकर खेती का काम कर परिवार का किसी तरह जीविकोपार्जन करते थे।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट