बठिंडा/पंजाब- बठिंडा के विश्वास आश्रम में आज पवन कुमार की रिटायरमेंट पार्टी पर एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तजनों ने खूब नाच-गाकर मस्ती में मेडिटेशन करते हुए अपने जीवन का आनंद लिया। इस मौके पर विशाल लंगर का प्रबंध किया गया इस मौके पर स्वामी विश्वास जी के प्रवचनों से संगत निहाल होते हुए मेडिटेशन की गहराइयों में उतरे जो कि स्वामी जी के दिशा निर्देश अनुसार अगर हम जीवन जीने के योग्य बन पाएंगे तो वह सिर्फ मेडिटेशन से ही होगा अगर हम 24 घंटे में 1 घंटा प्रतिदिन मेडिटेशन में उतरेंगे तो परमात्मा को हम अपने भीतर से ही प्राप्त कर लेंगे क्योंकि वह परमपिता परमात्मा संसार के कण कण में है परंतु इंसान को जब भी मिलेगा वह अपने भीतर से मिलेगा क्योंकि आत्मा और परमात्मा का पवित्र रिश्ता है। परमात्मा सागर है तो आत्मा हमारी बूंद है और इस बूंद का मिलन इंसान को अपने भीतर से ही और मेडिटेशन की गहराइयों में उतर कर ही होगा इसलिए रोज मेडिटेशन का अभ्यास करना चाहिए।
– बठिंडा से कैमरामैन अश्विनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट