डग्गामार वाहनों से यातायात व्यवस्था चरमराई

बिजनौर/ शेरकोट- डग्गामार वाहनों के जमावड़े के कारण टैम्पो स्टैंड पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है जिस कारण उक्त मार्ग पर दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। नेशनल हाईवे 74 परिस्थिति शेरकोट टेंपो स्टैंड पर टेंपो चालक टेंपो को सड़क के किनारे आड़ा तिरछा खड़ा कर देते हैं। जिस कारण कभी कभी जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है इन विक्रम में परिवहन विभाग के द्वारा 9 सवारी पास है लेकिन परिवहन विभाग के आदेशों को ताक पर रखकर यह विक्रम चालक अपने विक्रम में 15 से 20 सवारियां ठूस ठूस कर भरते हैं जिस कारण दुर्घटना होने का भय रहता है यह विक्रम चालक विक्रम को रोड पर 50 से 60 किमी प्रति घंटा की चाल से चलाते हैं यह भी दुर्घटना होने का मुख्य कारण है । जमावड़े के कारण यह टेंपो स्टैंड पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है इस कारण उक्त मार्ग पर हर वक्त दुर्घटना होने का भय रहता है गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो तीन वाहनों के कारण कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं सरपट दौड़ रहे वाहन पैदल चलने वालों के लिए काल से कम नहीं है इतना ही नहीं भूसे की तरह सवारियां भरकर चलने वाले इन थ्रीव्हीलरों की वजह से हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है बावजूद इसके यातायात पुलिस इनके खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठा पाई है नगर की जनता ने समाज सेवी संगठनों ने डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

रिपोर्ट डी के शर्मा विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *