रोहनिया/वाराणसी-रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र संजीव गिरी की चोट लगने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग प्रथम वर्ष का छात्र संजीव कुमार निवासी गोस्वामी निवासी नया भोजपुर (डुमराव) बिहार का सगहट गांव के श्याम सुंदर पटेल के यहा किराए का कमरे मे रहकर पढ़ाई करता था आज सुबह 9 बजे सीढी पर पैर फिसलने के कारण गिर गया जिससे सिर मे गम्भीर चोट आई आनन फानन मे साथियो की मदद से घायल अवस्था मे संजीव को मेडिकल कॉलेज लेकर भागे लेकिन दुर्भाग्य की वजह से न्यूरो के डॉक्टर ने होने के कारण लंका स्थित हेरिटेज हास्पिटल मे ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड दिया।।
मृतक तीन भाईयो मे दूसरे नम्बर पर था पिता राम प्रवेश गोस्वामी माता सविता का रो रो कर बुरा हाल वही मृतक के भाई राजीव कुमार गोस्वामी का आरोप था कि सही समय पर इलाज होता तो भाई बच जाता ।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया