पीलीभीत – प्रभारी मंत्री सहकारिता विभाग मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक गांधी सभागार, पीलीभीत में सम्पन्न हुई। मंत्री द्वारा जिला योजना में समिति में विभिन्न विभाग द्वारा पिछले वर्ष के सापेक्ष प्रस्तावित व प्राप्ति तथा व्यय की गई धनराशि के सापेक्ष इस वर्ष कुल प्रस्तावित राशि में वृद्वि के साथ प्रस्ताव पारित किये है। मंत्री जी को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगभग 250 करोड़ का प्रस्ताव पारित किया गया था के सापेक्ष जनपद को 182 करोड़ रू0 प्राप्त हुये थे। इस बर्ष जिला योजना समिति द्वारा 263 करोड़ 85 लाख रू0 का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा अलग अलग धनराशि प्रस्तावित की गई है। कृषि विभाग द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में 22 लाख रू0 के सापेक्ष इस वर्ष 24 लाख रू0 का प्रस्ताव विभिन्न योजनाओं के लिए पारित किया गया। वही गन्ना विभाग द्वारा संचालित 5 योजनाओं जिसमें पेडी प्रबन्धन, जैव उर्वरक, वर्मी कम्पोस्ट तथा गन्ना बीज, यातायात, अन्तर ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु पिछले वित्तीय वर्ष में व्यय राशि के अनुरूप 1014.80 लाख रू0 का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा पिछले वर्ष प्राप्त राशि 25.57 लाख के सापेक्ष इस वर्ष वृद्वि करते हुये 32 लाख रू0 का व्यय प्रस्तावित किया गया है। जिला समाज कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति पूर्ति हेतु पिछले वर्ष के सापेक्ष वृद्वि के साथ 65 लाख रू0 की धनराशि प्रस्तावित की गई। इसके अतिरिक्त दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, खादी ग्रामोद्योग, आजीविका मिशन व मनरेगा जैसी योजना के लिए भी प्रस्ताव वृद्वि के साथ पारित किये।
– ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत