बिजनौर – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर आज बिजनौर की पूर्व सपा विधायिका की अगुवाई में किसानों ने विशाल प्रदर्शन के बैनर तले चीनी मिल गेट पर पहुँचकर प्रदर्शन किया।प्रदेश में किसानों का हज़ारों करोड़ गन्ने के बकाया भुगतान के मामले को लेकर सपा के बैनर तले इस प्रदर्शन को लेकर किसान चीनी मिल गेट पर धरने पर बैठ गए है।किसानों और सपा नेताओं का कहना है जब तक मिल प्रशासन द्वारा किसानों के गन्ने का पेमेंट नही किया जाता तब तक किसान गेट पर बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे।
जानकारी के अनुसार हजारों करोड रूपया बकाया भुगतान की मांग को लेकर आज बिजनौर चीनी मिल नगीना रोड के गेट पर पूर्व विधायिका रुचि वीरा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना दिया। विशाल धरना प्रदर्शन के दौरान किसान और सपा पार्टी के नेता चीनी मिल गेट के सामने बैठ गए है।बिजनौर की पूर्व सपा विधायिका रुचि वीरा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार किसानों का शोषण जारी है।मिल द्वारा किसानों को समय पर न तो पेमेंट दिया जा रहा है न हीं गन्ना विभाग के अधिकारियों द्वारा इन मिलो पर कोई कार्यवाही की जा रही है।प्रदेश में बीजीपी की सरकार बननेब के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी मिलो को 15 दिन के अंदर गन्ना किसानों का पेमेंट देने की बात कही थी।पिछला सत्र बीतने के काफी महीनों के बाद भी आज तक जनपद के हज़ारों किसानों का पेमेंट मिल द्वारा नही किया गया है।जब तक मिल द्वारा या अधिकारियों द्वारा पेमेंट को लेकर हमे उचित आश्वाशन नही मिलेगा हम किसानों के साथ मिल गेट पर बैठे रहेंगे।
– बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट