पिंडरा/वाराणसी- पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह और सीएमओ बीबी सिंह ने रविवार को अपरान्ह 3 बजे पीएचसी पिंडरा का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान जल जमाव व् गंदगी देख फटकार लगाई।
आगामी 9 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री सिंद्धनाथ
सिंह द्वारा नव लोकार्पित सीएचसी गजोखर पर बृहद स्वास्थ्य मेला व् पिंडरा पीएचसी पर नए एक्सरे मशीन के उदघाटन करने के कार्यक्रम के पूर्व औचक निरीक्षण के दौरान विधायक को कई खामिया दिखी ।जिसपर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी मौर्य को आवश्यक निर्देश दिया और अन्य कर्मचारियों को फटकार लगाई। विधायक ने महिला वार्ड, भर्ती वार्ड,ऑपरेशन कक्ष,स्टोर रूम समेत अनेक स्थलो का निरीक्षण किया। इस दौरान बेड पर गन्दे चादर मिलने और परिसर में जगह जगह गन्दगी व् जल जमाव पर फटकार लगाई। विधायक और सीएमओ ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहा नए एक्सरे मशीन को स्थापित होना है। उन्होंने एक हफ्ते में पूरी ब्यवस्था को ठीक करने का अल्टीमेटम दिया। एक घण्टे तक विधायक व् सीएमओ पीएचसी पिंडरा पर रहे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामाश्रे सिंह, डॉ जेपी दुबे, हैसिला पाण्डेय,बबलू मिश्र व अतुल रावत रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी