बेतिया शहर आज हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद

बिहार/मझौलिया – बेतीया इस आधुनिक युग में चोरों को पकड़ने के लिए तो सीसीटीवी कैमरे तो लगाया जा रहे हैं मगर बेतिया शहर में तीसरी आंख के रूप में CCTV कैमरा लगाने का जो प्रावधान किया गया है और इसका उद्घाटन आज जिला के पुलिस कप्तान जय कांत कांत ने एवं विद्या नगर परिषद के चेयरमैन गरिमा देवी शिकारी या उपाध्यक्ष के अलावा वार्ड पार्षद तथा कनीय अभियंता सुजय सुमन तथा सीसीटीवी कैमरे के तकनीकी अभियंता उपस्थित थे। उद्घाटन के समय सभी लोगों ने इस सीसीटीवी कैमरे के उपयोग के बारे में बताया कि इसके द्वारा शहर में किए गए गलत कामों पर नियंत्रण करने के लिए इसका उपयोग होगा इसके कारण शहर के सभी प्रकार के कमी को इसके माध्यम से दूर करने में सहायता मिलेगी।
आम लोगों का कहना है कि इस CCTV कैमरा लगाने से ज्यादा अच्छा होगा कि शहर की सफाई पर चेयरमैन महोदय ध्यान दें केवल पेपर बाजी करने से या फोटो खिंचवा लेने से शहर की सफाई का मामला हल नहीं होगा थोड़ी सी बारिश होने पर पूरा शहर जलमग्न हो जाता है इस को सीसीटीवी कैमरे पर भी देखा जा सकता है जिसको देखकर चेयरमैन उपाध्यक्ष वार्ड पार्षद आम जनता को वस्तु स्थिति की जानकारी हो सकती है तभी जाकर शहर का सुधार हो पाएगा अन्यथा यह CCTV कैमरा पर किए गए खर्च व्यर्थ है।
शहर वासियों का कहना है कि नगर परिषद की स्थिति नरक परिषद् जैसी हो गई है। नगर परिषद के चेयरमैन गरिमा देवी शिकारीया एवं अन्य वार्ड पार्षद को यह मालूम होना चाहिए कि अगर नाले की सफाई फरवरी मार्च-अप्रैल महीने में हो गई होती तो शायद इस थोड़ी सी बारिश में शहर पूरा जलमग्न नहीं होता मकर राशि उपलब्ध होने के बावजूद भी आपसी खिंचाव के कारण शहरों के नाली की सफाई समय पर नहीं हो पाई और जो हुआ भी उसमें पैसों की घपला जी उजागर हुई है। शहर की सफाई नाम मात्र हो रही है अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले 2 और महीनों में शहर की स्थिति और नारकीय हो जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर पार्षद उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष पर होगी।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *