आजमगढ़- जिला प्रशासन आज़मगढ़ व सिविल सोसाइटी आज़मगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना स्वच्छ भारत मिशन, बृक्षारोपण तथा नदियों की साफ सफाई आदि को कराये जाने के उद्देश्य से नगर में जनमानस को जागरूक करने के लिए ‘ स्वच्छ्ता जनभागीदारी महाअभियान पखवारा ” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी आज़मगढ़ शिवाकांत द्विवेदी, डॉ. अनूप सिंह यादव, अपरजिलाधिकारी( प्रसाशन) नरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्रीप्रकाश सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक वर्मा ने दीप प्रज्वलित व गुब्बारा छोड़ कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता पखवारा 28 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक नगर के प्रमुख स्थानों पे किया जाएगा, जब तक हम खुले में शौच करना बंद नही करेंगे तब तक बीमारिया हमारा पीछा नही छोड़ेगी इसलिए खुले में शौच करना बंदकर शौचालय के प्रयोग की आदत डालनी होगी। तभी हमे इन बीमारियों से मुक्ति मिलेगी और ग्रीन सिटी – क्लीन सिटी, यही है हमारी ड्रीम सिटी- आज़मगढ़ का सपना साकार हो सकेगा ।खुद जागेंगे औरो को जगायेंगे सबको ये समझायेंगे की गंदगी दूर भगाएंगे। तब जाकर हमारा ये अभियान सफल होगा।उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ. अनूप सिंह यादव ने कहा कि आज अस्सी प्रतिशत बीमारियो का कारण खुले में शौच करना है। मिर्गी और झटके जैसी गम्भीर बीमारी का कारण खुले शौच करना है।जब हम खुले में शौच करते है तो उनपर बैठी हुई मक्खियां अपने पैरों में गंदगी लेकर हमारे खुले हुए खाने पे बैठती है , वो खाना हम खाते है और खाने के साथ कीटाणु हमारे पेट मे आ जाते है। धीरे धीरे वो कीटाणु हमारे दिमाग मे अपना घर बना लेते है। फलस्वरूप मिर्गी के झटके , दिमागी बुखार, हैजा , पीलिया, जैसी गम्भीर बीमारिया हो जाती है। इसलिए आज समय की मांग है कि घर घर मे शौचालय हो, लोग शौचालय का प्रयोग करे । खुले मे शौच कभी ना जाये। तभी हम स्वस्थ होंगे और स्वस्थ भारत की परिकल्पना साकार होगी। जागरूकता अभियान के अंतर्गत हुनर संस्थान आज़मगढ़ के उदीयमान कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक “परिवर्तन ‘ का जबरदस्त मंचन किया गया। जो दर्शकों के ऊपर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहा । सुनील दत्त विश्वकर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित इस नाटक में रवि चौरसिया, सावन प्रजापति,रवि गोंड, राज आज़मी,अमरजीत विश्वकर्मा, सत्यम शर्मा , कौशल प्रजापति,आशुतोष राज ने अपने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया। स्वच्छता पर आधारित गीत अरुण सिंह “अनाड़ी’ ने सुना कर सबका मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत मे सिविल सोसाइटी की तरफ से आये हुए अथितियों को आभार डॉ. पीयूष सिंह यादव किया और अभी को स्मृति स्वरूप एक एक पेड़ भेंट किया। इस अवसर पर सभासद मुखराम निषाद,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ, बी.के.अग्रवाल, समाजसेवी प्रवीण सिंह, उमेश सिंह, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, अजेन्द्र राय,सिद्धार्थ सिंह,डॉ. गायत्री कुमारी, महिला मंडल से पूनम सिंह, अलका सिंह, नारी शक्ति संस्थान से विजय लक्ष्मी मिश्रा, पूनम तिवारी, सभासद दिनेश विश्वकर्मा, पुनीत राय , विनीत सिंह रिशु, विवेक पांडेय, सहित जिले के समाजसेवी, स्थानीय नागरिक जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लाइफ लाइन फाउंडेशन, ज़िला बैडमिन्टन एसोसिएशन, भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलोपमेन्ट सोसाइटी के विशेष सहयोग रहा। कल यह जागरूकता कार्यक्रम दलालघाट तिराहे पे सुबह 6बजे से 7 बजे तक होगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़