बरुआसागर(झाँसी)। गुरुपूर्णिमा पर सांई भक्तों ने शिर्डी वाले सांई बाबा की पालकी यात्रा निकाली। इस अवसर पर नगर के गुलाब बाग धाम स्थित सांई मंदिर में विशेष हवन पूजन का आयोजन भी किया गया। सांई बाबा की वेशभूषा में निकले श्रद्घालु को देख लोगों की आस्था उमड़ बड़ी। पालकी यात्रा में श्रद्घालु सांई बाबा का भजन-कीर्तन गाते शामिल हुए। गुरु पूर्णिमा के साथ साईं बाबा का मुख्य गुरुवार के दिन को नगर के सांई मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर नगर के तमाम चोराहों,जगह-जगह से पालकी यात्रा निकाली गई। नगर के गुलाब बाग धाम स्थित सांई मंदिर में सुबह पांच बजे कक्कड़ आरती का आयोजन किया गया। आरती के ठीक पहले नगर के पूर्ब पार्षद अखिलेश साहू सहित अन्य तमाम साई भक्तो द्वारा बाबा का भव्य श्रंगार किया गया।नगर के एक मात्र आस्था का केंद्र और नगर के मध्य स्थित साईं बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।इस दौरान बाबा के दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्घालुओं की भीड़ लगी रही। दस से बारह बजे तक मंदिर में हवन-पूजन का आयोजन किया गया। दोपहर एक बजे स्थित सांई मंदिर से पालकी यात्रा व झांकी निकाली गई, जो नगर के भ्रमण उपरांत स्थित सांईं मंदिर पहुंची। यहां पालिका यात्रा का सांई भक्तों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत के बाद झांकी नए बस स्टैंड पहुंची, जहां से पालकी यात्रा वापस राजापारा स्थित शिर्डी वाले सांई बाबा मंदिर लौट आई। इसके बाद श्रद्घालुओं को खिचड़ी, खीर व पूड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। पालकी यात्रा के अवसर पर सुनील बेध,रामकुमार मिठया,प्रशांत सोनी,अखिलेश साहू, पत्रकार पवन कुमार जैन, आनद मोदी,समाजसेवी भगवान दास रायकवार ,अनूप राय, भोले चौरसिया, सुनील राय, गौरब बिरथरे,सौरभ अग्रवाल(कुल्लु) मुकेश चौरसिया, पंकज नामदेव सहित अन्य तमाम साईं भक्त उपस्थित रहे।एंव सभी धार्मिक कार्यक्रम मंन्दिर के पुजारी धमेन्द्र अगरिया की देखरेख में संम्पन्न हुयें ।
आज होगा नगर भंडारा—–
गुरु पूर्णिमा के अबसर पर नगर की साईं कमेटी ओर बाबा के भक्तों द्वारा नगर वासियों के सहयोग से नगर के गुलाब बाग धाम में शनिवार 28 जुलाई को दोपहर से देर रात तक नगर भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।कमेटी सहित साईं बाबा के भक्तों ने नगरवासियों से सहयोग करते हुए भण्डारे में अपनी सहभागिता/उपस्थित की अपील की।
रिपोर्ट-अमित जैन,उमेश रजक बरुआसागर