श्रद्धालुओं से भरी टवेरा ट्रक में घुसी:आधा दर्जन घायल,दो गंभीर

पिंडरा/वाराणसी-फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव गांव (दिग्घी) के सामने वाराणसी जौनपुर मार्ग पर गुरुवार की रात्रि में हुयी भीषण सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं सहित सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। टवेरा में सवार सभी दर्शनार्थी अयोध्या से वाराणसी आ रहे थे।
बताया जाता है की रात्रि 12 बजे अयोध्या से आ रही टवेरा कार उक्त मार्ग पर एक ढाबे के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से घुस गई।जिसके चलते कोहराम मच गया।घायलो को किसी तरह से पुलिस की मदद से गाड़ी का गेट काटकर निकाला गया। फिर 108 एम्बुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घायलो की स्थिति गम्भीर देख दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया गया। दीनदयाल अस्पताल में 5 घायलो का उपचार चल रहा है । जबकि दो को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।सभी घायल हैदराबाद विजयवाड़ा के रहने वाले है ।अयोध्या दर्शन करने के बाद वो सभी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने आ रहे थे।
ड्राइवर दिनेश सिंह 21 वर्ष लखीमपुर जैतपुर अंबेडकर नगर, लखनऊ का निवासी तथा महिला सुरम्मा 55 वर्ष विजयवाड़ा की है। दोनों की स्थिति गंभीर है अन्य घायल महिलाएं दीनदयाल में भर्ती हैं। इनमें मलीम्मा 45 वर्ष, सिमाचलम 55 वर्ष , रमम्मा 48 वर्ष भडम्मा 50वर्ष सभी विजयवाड़ा हैदराबाद तेलांगना की निवासी है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी मौर्य ने बताया की ड्राईवर व् महिला की स्थिति गंभीर है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *