शाहजहांपुर – एआरटीओ व ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिग अभियान—24गाडिय़ों का चालान करते हुए 5500 रूपये जुर्माना भी वसूला।
जानकारी के अनुसार एआरटीओ मनोज वर्मा ने विना सीट वेल्ट लगाये वाहन चालकों के काटे चालान। एआरटीओ व ट्रैफिक पुलिस सयुक्त रूप से से एक अभियान चलाया ट्रैफिक पुलिस ने 6गाड़ियों को क्रेन से उठवा दी साथ साथ 5500 रूपये का जुर्माना भी वसूला ।शहर की यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए अभियान चलाया गया।पूरी पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिग की गईं।इसके अलावा बिना सीट वेल्ट व हेलमेट को लेकर शहर के अंटा चौराहे सुदामा चौराहा अशफाक नगर पुलिस चौकी कपूर अस्पताल खिन्नीवाग आदि जगहो पर चैकिंग की।बिना कागज के गाड़ी चला रहे लोगों का चालान कर दिया गया।इस अभियान मे एआरटीओ मनोज वर्मा व पृभारी टीएसआई आशीष त्यागी व पुलिस अधिकारी रहे।
रिपोर्ट-शिवसरन मौर्य,शाहजहांपुर।