नागल/सहारनपुर- थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय मे समायोजित दो महिला शिक्षा मित्रों ने ग्राम प्रधान व कुछ युवकों पर बुरी नियत रखने तथा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर धमकाने का कथित आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है ।
मिली जानकारी के मुताबिक
सहारनपुर के कपिल विहार निवासी कुसुम व अनमोल विहार निवासी दीपपूजा विकासखंड बलियाखेड़ी के सैदपुरा गांव में प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षामित्र समायोजित है । उन्होंने गुरुवार को थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान व गांव के नीरज, रविंद्र, संदीप, गौरव व राजकुमार उन पर बुरी नियत रखते हैं । आंगनवाडी कार्यकत्री मुनेश व सरिता रसोई माता बाला व सुदेश आदि ने गांव की कुछ महिलाओं को साथ ले उन पर विद्यालय में हमला बोल दिया । व अभद्र व्यवहार कर अपमानित किया । शोर शराबा सुनकर गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बामुश्किल बचाया ।
पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने कहा है उक्त लोग उनके साथ रास्ते में भी गलत व्यवहार कर सकते हैं । शिक्षामित्रों ने थाना प्रभारी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है । उधर सीडकी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि जिस तरह की तहरीर दी गयी है ऐसा मामला नही है । इससे पूर्व भी दोनों पक्षों में भी विवाद हो चुका है तथा पूरा मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में है । इस संबंध में शिक्षा विभाग ही विभागीय कार्यवाही कर सकता है ।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी
महिला शिक्षामित्रों ने ग्राम प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों पर बुरी नियत रखने का लगाया आरोप
