4 गांवों में शराब माफियाओं के ठिकानों पर आबकारी विभाग की छापामारी

सहारनपुर – उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में ज़िला आबकारी अधिकारी के आदेशोनुसार आबकारी विभाग की टीम ने सक्रिय एवं आवश्यक कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 26 जुलाई को ग्राम सरकडी, आसनवाली, लखनौती खुर्द व मढ़ में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 4 अभियुक्तों के घर से लगभग 55 ली कच्ची शराब, 150 kg लाहन तथा 91 पौवे देशी शराब उत्तर प्रदेश में विक्रय हेतु बरामद किये।
उक्त चारो शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत किया गया, समस्त निरीक्षक ने मयफोर्स के साथ सक्रियता का परिचय दिया, आबकारी द्वारा की गयी उक्त कार्यवाही से शराब माफियाओं में हडक़म्प मच गया, उप आबकारी आयुक्त ने बताया कि सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों मुज्जफरनगर व शामली, सहारनपुर में अभियान ज़ारी रहेगा, अवैध शराब की तस्करी व अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्सा नही जाएगा, सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में यह अभियान ज़ारी रहेगा।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *