सहारनपुर -बेहट विधायक नरेश सैनी ने ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर खरी खोटी सुनाई उन्होंने सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह पूर्व मैंने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ से मिलकर बाढ़ से प्रभावित इलाको के बारे में लिखित शिकायत की थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी सहारनपुर से फोन पर वार्ता की ज़िलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त गांव हूसैन मलकपुर, शाहपुर, शाहबुद्दीनपुर का निरीक्षण भी किया था लेकिन बचाव के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया।
इसी से नाराज़ होकर आज बेहट विधायक नरेश सैनी ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली उन्होंने कहा की अगर जल्द ही बचाव के लिए कोई ठोस कदम ना उठाया गया तो एक बहुत बडा आंदोलन किया जायेगा जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी उधर सिंचाई विभाग के एसड़ीओं नानक चन्द ने कहा कि फिलहाल गांव को कोई नुकसान ना हो इसके लिए मिट्टी का बांध बनाया जायेगा उसके बाद पक्का बांध बनाया जायेगा।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर