पीलीभीत- दरिंदे सुसरालियो ने एक विवाहिता को दहेज के लालच के चलते 8 दिनों तक भूखा-प्यासा बंधक बनाकर रखा यही नहीं विवाहिता पर गर्म तेल व एसिड छिडककर उसे जलाया और मारपीट भी की। विवाहिता की जब थाना पूरनपुर पुलिस व सीओ पूरनपुर ने नहीं सुनी तो उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी जिसके बाद पूरनपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर देहात क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव घाटमपुर के रहने वाले अली मोहम्मद के बेटी कौसर की शादी बडे अरमानों के साथ पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर देहात क्षेत्र के रहने वाले कासिम के साथ करीब 1 साल पहले हुयी थी। बेटी की शादी में पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया लेकिन कुछ ही समय बाद पति कासिम और उसके माता-पिता और देवर दहेज की मांग को लेकर प्रताडना देने लगे। सुसराली कौसर व उसके पिता अली से एक रिहायशी प्लाट, मोटर साईकिल आदि नकदी की मांग करने लगे और मारपीट करना शुरू कर दी। हद तो तब हुयी जब बीती 9 जुलाई को सुसरालियो ने कौसर को एक कमरे में 8 दिनो तक बंद रखा पति, सास-ससुर व देवर ने उसके साथ मारपीट की, गर्म तेल डालकर गला जलाया, चप्पलो पर तेजाब डालकर उसके पैर जलाये, हाथो की उंगलिया जलायी और भूखा-प्यासा रखकर मारपीट की। इसके बाद भी जब उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं हो पायी तो 17 जुलाई को घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीडिता अपने मायके पहुॅची और पिता को पूरी घटना बतायी। पिता ने पहले तो पूरनपुर कोतवाली पुलिस से न्याय की मांग की लेकिन वहॉ से उन्हे मायूसी हाथ लगी जिसके बाद उन्होने सीओ पूरनपुर से न्याय मांगा लेकिन भी वो खाली हाथ लौटे जिसके बाद वो पुलिस अधीक्षक से मिले। पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह पीडिता की तहरीर पर कोतवाली पूरनपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये है।
-ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत