रूड़की जेल में डीएम ने मारा छापा:मोबाइल मिलने से मचा हड़कंप

•बंदी रक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने के दिए निर्देश

रुड़की/हरिद्वार – अपने चिर-परिचित अंदाज में आज ज़िलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत पूरे प्रशासनिक अमले के साथ उपकारागार रुड़की कैंपस में अचानक ही पहुंचे और वहाँ सुरक्षा व्यवस्थ का जायजा लेने लगे डीएम के औचक निरीक्षण से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया
निरीक्षण के दौरान उन्होने ड्यूटी पर तैनात बंदी रक्षक सुनील मिश्र के पास से मोबाइल पकड़ा। जिलाधिकारी ने जेल के अंदर मोबाइल के प्रयोग को गंभीर बताते हुए उक्त मोबाइल को अपनी उपस्थिति में सील करवाया। डीएम ने जेलर को बंदी रक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने तथा विभागीय कारवाई के निर्देश दिए।
डीएम के इस छापे को यूं तो सामान्य निरीक्षण के तौर पर देखा जाता है लेकिन ताज़ा औचक निरीक्षण को हाल ही में यूपी की बागपत जेल में हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी द्वारा किये गए शूटआउट कांड में उजागर हुई जेल प्रशासन की लापरवाही और जेल कर्मचारियों की कैदियों से मिलीभगत से जेलों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालो के मद्देनजर देखा जा रहा है रुड़की जेल में तैनात बंदी रक्षक के पास जेल परिसर में मोबाइल का बरामद होना रुड़की उपकारागार के प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है साथ जी इशारा करता है कि सुरक्षा की दृष्टि से भी रुड़की जेल में सब कुछ ठीक-ठाक नही चल रहा है।
– रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *