सीतापुर- सीतापुर जनपद की तहसील लहरपुर की ग्रामसभा सुमरावा में ट्रांसफॉर्मर 15 दिन से फूंका पड़ा है,कोई बिजली अधिकारी सुनने को तैयार नही है।मोदी ,एक तरफ सौभाग्य योजना के तहत उजाला देने की कोशिश कर रहे है और इनके अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सो रहे है।कार्य के बदले सुविधा शुल्क मांग रहे हैं।1912 पे ग्रामीण लोगोँ ने शिकायत की तो उस प्रकरण को पूर्ण दिखा दिया।जब संवाददाता ने संबंधित जे ई से फ़ोन पे वार्ता की तो उन्होंने गोल मोल जवाब दिया। बच्चों को पढ़ने लिखने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।गर्मियों में बिजली न आने से सभी लोगो को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीण इलाके की कई दुकानों में तो ताले लटक जाते हैं।ग्रामवासियों ने बताया कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान न किया गया तो हम लोग धरने के लिए बाध्य होंगे।काम न करने वाले अधिकारियों पर कब कार्यवाही होगी, और कब ग्रामीण छेत्र की जनता को भी उजाला नसीब हो पायेगा।ये सब आने वाला समय बताएगा।
-सीतापुर से सुशील पांडे की रिपोर्ट