बिहार: समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखण्ड स्थित मालती पंचायत भवन प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जीविका के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा में क्षेत्रीय समन्वयक कुमार गौतम की अध्यक्षता में जीविका से जुड़े सैकड़ों महिलाओं की सभा में बोलते हुए स्थानीय जिला पार्षद रिंकी कुमारी ने कहा कि प्रखण्ड के पंचायतों में शौचाल्य निर्माण के बदले विचौलिया के द्वारा दो हजार रूपये नाजायज वसूली करने के बाद ही प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जाता है ।उन्होंने
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से तत्काल नाजायज वसूली करने वालों के विरूद्ध कारवाई करने की बाते कही ।महिला सुरक्षा और स्वस्थ रहने के लिए भी जरूरी है कि हर घर में शौचाल्य का निर्माण हो ।जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक कुमार गौतम नें कहा कि जीविका वैसे परिवार जो शौचाल्य बनवाने में सक्षम नही हैं उनको कर्ज के रूप में समूह से रूपये दिए जायेंगे ।
मौके पर पूर्व मुखिया फूलबाबू सिंह , प्रखण्ड परियोजना प्रवंधक रजनीश कुमार सिंह ,सामुदायिक समन्वयक लीलावती सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।
– नसीम रब्बानी, पटना बिहार
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जीविका द्वारा सभा का हुआ आयोजन
