पूँछ/ झाँसी- जल भराव से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है रस्ते पर भर जाता है बारिश का पानी ।
कस्बे के बडेरा रोड के समीप बिधुत ट्रांसफार्मर के पीछे कचड़े से नाला पूरी तरह से चोक हो गया है जिसके कारण जल भराव की स्थिति बन जाती है बही पुलिया के पास बर्षो से रेलबे के स्लिपर पड़े है जो कोड में खाज का काम कर रहे है स्थानीय लोगो का कहना है कि पड़े हुए स्लीपरों से ज्यादा कचड़ा फस कर जाम हो जाता है जो की जल भराव की सबसे बड़ी बजह है जबकि उक्त नाले से आधे से ज्यादा ग्राम के नालियो के पानी का निकास होता है लेकिन नाले के चोक होने व् वारिश होने की स्थिति में पूरे रोड पर भारी जल भराओ हो जाता है लोगो ने उक्त पड़े हुए रेलबे स्लीपरों को हटा कर नाले को बनाये जाने की मांग की है।
-दया शंकर साहू,पूंछ/झांसी