अम्बेडकरनगर,ब्यूरो — उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर द्वारा 26 जुलाई को 11बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में शिक्षको द्वारा विशाल धरना आयोजित किया गया है,जिसमे धरने में मौजूदा सरकार द्वारा प्रान्तीय नेतृत्व से कई चक्रों में सकारात्मक वार्ता के बाद भी माध्यमिक शिक्षक तदर्थ रुप से नियुक्त एवं राज्य कोष से बेतन आहरित कर रहे शिक्षकों का अधियाचन रोकते हुए इन्हें बिनियमित करने (माननीय उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा) के लिखित आश्वासन देने के बावजूद कोई कार्रवाई न किये जाने पर बित्त बिहीन शिक्षकों के मानदेय न दिए जाने , मान्यता की धारा 7(क) में परिवर्तित करने के लिए 2005 के बाद नियुक्ति शिक्षकों एंव कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने तथा सभी प्रकार के शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, तथा व्यवसायिक एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को शिक्षक का दर्जा दिये जाने आदि प्रमुख मांगो पर अब तक कोई शासनादेश निर्गत न होने से शिक्षक समाज आक्रोशित है।
इन्हीं मांगो को एक फिर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर 26 जुलाई 2018 को जिला विद्यालय निरीक्षक कायार्लय पर उपस्थित हो कर सोते हुए इन जिम्मेदारों को शिक्षक संघ बुलन्द इंकलाबी आवाज़ से जगा कर शासन प्रशासन के लोगों से अपनी मांग को लिखित रूप से सामने रखेंगे । उक्त धरने में आशा राम बर्मा जिला मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर ,अरुण कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह,रामलखन वर्मा ,सुशील कान्त दूबे ,संजय तिवारी,विवेकानन्द त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डे संजय कुमार बर्मा, बीरेंद्र कुमार यादव, श्रीमती सुगन्ध पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह , शैलेंद्र पाण्डेय, महमूद अहमद ,अबूजर अंसारी, मोहियुद्दीन, प्रदीप कुमार वर्मा, हरिश्चन्द्र वर्मा, आनंद सिंह,अमित मिश्रा, गोपेन्द्र,बिक्रम,पवन जायसवाल,डा. प्रदीप सिंह,डॉ.अमित कुमार वर्मा,नरेंद्र भारती , रामबली,अखिलेश सिंह,अविनाश सिंह ,कप्तान सिंह, सुनील तिवारी, विजय प्रताप सिंह,राकेश कुमार बर्मा , आशा लता शुक्ला, सुशील सिंह आदि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के कार्यकारिणी के सदस्य शाखा अध्यक्ष एवं शाखा मंत्री आदि मौजूद रहेंगे।
– अखण्ड प्रताप सिंह के साथ विकास वर्मा केदारनगर की रिपोर्ट ।