सहारनपुर/छुटमलपुर – बीस साल पहले जिस महिला को उसके पति ने ठुकराया आज वह अपने पेट की खातिर रोजगार की तलाश में बिहारीगढ़ से भगवानपुर जाते हुए छुटमलपुर स्थित घास मंडी तिराहे पर अज्ञात बाइक की टक्कर लगने से अकाल मौत का शिकार हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बिहारीगढ़ निवासी साधुराम की बेटी बबली देवी (उम्र 40वर्ष) अपना और अपने बेटे का पेट पालने के लिए भगवानपुर स्थित किसी फैक्ट्री में काम किया करती थी आज सुबह बिहारीगढ़ से छुटमलपुर पहुंची और घास मण्डी तिराहे पर भगवानपुर पहुंचने के लिए किसी वाहन की तलाश में खडी हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई अज्ञात बाइक सवार बबली को टक्कर मारकर फरार हो गया आस-पास के लोगों ने पुलिस की मदद से तुरंत सीएचसी फतेहपुर भिजवाया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।
सूचना मिलते ही मृतक का पुत्र सीएचसी पहुंचा, इस दौरान वहां मौजूद फतेहपुर थाना पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर भिजवाने की तैयारी कर ली। बताया जा रहा है कि बबली को बीस साल पहले उसके पति ने ठुकरा दिया था उसके बाद वह अपने एक बेटे के साथ बिहारीगढ़ आकर रहने लगी थी और आज सड़क दुर्घटना का शिकार होकर इस दुनिया से ही चल बसी।
-सुनील चौधरी सहारनपुर