प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कूड़े से बजबजाती गालियों का यह हाल: कई बीमारियों को दे रहा है दावत

वाराणसी- प्रधानमंत्री का सपना है क्योटो बनाने का वो सपना जरूर पूरा हो जाये लेकिन उस सपने को नगर निगम के अधिकारी व क्षेत्र के पार्षद जब उसमें छेद करने बैठे है तो ऐसे में क्या क्योटो बनेगा।
सड़क, रेलवे स्टेशन सरकारी विभागों के समीप साफ सफाई पेंटिंग कर तथा सफाई कर्मियों को दिनरात लगा कर शहर को साफ स्वच्छ बनाने की होड़ में नगर निगम कई क्षेत्रों की सड़कें गलियों को भूल गये हैं। बरसात का महीना है आप खुद समझ सकते हैं कि इस समय जिस क्षेत्र में साफ सफाई का काम नही होता उस क्षेत्र का हाल क्या होगा इसकी सुध लेने कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कभी नही आता क्षेत्र में लगे सफाई कर्मचारी मनमाने ढंग से काम करते है शासन की तरफ से सभी कर्मचारियों का डिजिटल हाजरी भी कर दिया गया कि ताकि कोई कर्मचारी घर पर बैठ कर तनख्वाह न ले लेकिन कभी उस कर्मचारी की सुध लेने कोई भी अधिकारी क्षेत्र में गये या नही ये देखने के लिए की उनके द्वारा दिया गया हाजरी के बाद क्या वह क्षेत्र में साफ सफाई करते है या नही ।अगर यह सब देखना हैं तो अधिकारी जैतपुरा थाना क्षेत्र के सरैंया मोहल्ले में जाकर देखे कूड़े से बजबजाती गालियां टूटी फूटी सड़के जगह जगह गड्ढे पीने के पानी मे सीवर का मिश्रित गन्दा पानी हल्की सी बारिश में कमर तक लग जाते है बरसात का पानी इतनी सारी समस्याओं को झेलते चले आ रहे इस क्षेत्र के निवासी,क्योकि इस क्षेत्र से जो पार्षद है वो भी निर्दल से चुनाव जीते है जितने के बाद वो खुद को मजबूर कहते, और कहते है कि क्या करें हमारी सरकार नही और बीजेपी की सरकार में हमारी एक भी नही सुनी जाती यहाँ से विधायक रविन्द्र जायसवाल है। आप लोग उनको बताओ अब समस्या इस बात का है कि सरैंया निवासी किसको अपने क्षेत्र की दुर्व्यवस्था के बारे में कहें ये तो हाल है इन नगर निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का,कब सुधरेंगे ये कर्मचारी कब सुधारेगा नगर निगम इनकी कार्यप्रणाली।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *