बडागांव/वाराणसी-शहीद चन्द्र शेखर आजाद के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को समिति के अध्यक्ष दिनेश दूबे ने कार्यकर्ताओ के साथ लोकापुर आजाद पार्क परिसर मे शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण और नमन करके उनका जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर दूबे ने कहा कि भारत माता को आजाद जैसे वीर योद्धा की जरूरत है ,लेकिन आज के युवा क्रान्तिकारियो को भूलते जा रहे है जो देश हित मे सही नही है। इनके जन्म दिन के अवसर पर पौध रोपण भी किया गया । इस मौके पर रामाश्रे चौबे,अरविन्द दूबे, ओमप्रकाश, राकेश , शुरेश ,अजय एवं नमो नमः सेवा दल के अध्यक्ष रंजीत तिवारी, शुभम दूबे रोशन तिवारी, बिन्दु गोड,किशन, गौरव, रिषभ तिवारी, नीरज कुमार, सूरज सिंह, आर्यन,आशू, विकास,मुकेश आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर-:मनीष मिश्रा बड़ागांव वाराणसी