बगहा को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की मुहिम होगी तेज: साथ ही चंपारण का नाम भी होगा सार्थक

बिहार – नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित गुरु गोष्ठी में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के संचालकों एवं नैतिक जागरण मंच के सदस्यों ने सुर में सुर मिला कर कहीं ।आज नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय सन फ्लावर चिल्ड्रेन्स अकेडमी पठखौली -मलकौली बगहा दो के प्रांगण मे बगहा अनुमंडल के अंतर्गत संचालित होने वाले सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के अलावा कोचिंग संस्थानों के प्रधान शिक्षकों एवं संचालकों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नैतिक जागरण मंच द्वारा आयोजित होने वाले अनुमंडल स्तरीय सामान्य जान प्रतियोगिता परीक्षा में बच्चों के शत प्रतिशत भागीदारी पर जोर दिया गया ।उपस्थित सभी प्राचार्यों ने बारी-बारी अपना मंतव्य दिया। सभी ने इस बात को जोर देकर कहा कि मंच द्वारा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को एक प्लेटफार्म पर लाकर बच्चों को शैक्षिक माहौल देना एवम उनके अन्दर प्रतियोगिता का भाव पैदा करना ,यह साधारण काम नहीं है ।सभी ने नैतिक जागरण मंच की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की ।नैतिक जागरण मंच के सदस्यों ने आमंत्रित प्रधानाध्यापकों एवं संचालकों को अपने 2018 के उद्देश्य “वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ एवं प्लास्टिक को ना कहो” के तहत सबको दो-दो पौधा देकर सम्मानित किया। इसके अलावे मिट्टी के गिलास में तथा कागज के बने दुनिया में सब को जलपान देकर अपनी मुहिम को दृढ़ता व बल देने का प्रयास किया। इस अवसर पर सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक को विशेष तौर पर चंपा के दो फूल दिए गए।ये फूल उनके पूर्व के बेहतर प्रदर्शन के कारण विशेष तौर पर दिए गए। मंच के अध्यक्ष ने चंपा फूल दिए जाने पर यह कहा कि नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट का उद्देश्य है कि हम लोग जिस चंपा फूल के नाम पर इस जिले का नाम चंपारण जानते है। हमलोग लगभग सभी विद्यालयों में चंपा का फूल लगा कर इसका नाम सार्थक करेंगे। सभी लोगों के मंतव्य जानने के पश्चात अगस्त महीने में बच्चों का फार्म भरवाने का निर्णय लिया गया। जिसका फार्म शुल्क ₹75 रखा गया। इस गोष्ठी में प्रधानाचार्य आनंद सिंह, प्रधानाध्यापक शिवानंद तिवारी मोंटफोर्ट पब्लिक पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि शिक्षक ब्रिटिश कोचिंग सेंटर के भारत कुमार सिंह मितानंद नथानी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रतिनिधि शिक्षक अनूप कुमार पांडे गुरुकुल एकेडमी के विनय कुमार जयसवाल SS कोचिंग सेंटर के संचालक,the Nascent coaching एवं शान्तिनिकेतन कोचिंग के अलावा अन्य कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने बच्चों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात एवं संकल्प को दोहराया। मंच के सदस्यों में अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह सलाहकार अरविंद कुमार सिंह एवं हृदयानंद दुबे, उप कोषाध्यक्ष पारसनाथ जयसवाल सचिव निप्पू कुमार पाठक मीडिया प्रभारी मिथिलेश कुमार पांडे एवं अभिजीत कुमार सिंह , टुनटुन गुप्ता , संजू पांडे , श्रवण कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

-राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *