28 जुलाई से 8 अगस्त तक होनी है कांवड़ यात्रा
शांति कमेटी की बैठक में सावन के पांच सोमवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पर हुई चर्चा
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – श्रवण मास में शिवभक्त कावड़ियों के लिए आगमन के मद्देनजर नगर पंचायत प्रतिनिधि और सीओ टांडा वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं तहसीलदार टांडा मेवालाल के साथ नगर पंचायत इल्तिफातगंज कार्यालय में पहुंचकर शांति कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया। सीओ टांडा ने थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर जितेंद्र प्रताप सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहां की कावड़ियों से संबंधित जो भी व्यवस्था है उसे तत्काल पूरा करें। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि निजाम अहमद ने कहा कि मंदिर की साफ-सफाई और कावड़ियों के आगमन के समय से पहले व्यवस्था पूरी कर ली जाए। वे कावड़ यात्रा के बारे में वहां की पदाधिकारियों से भी मुखातिब हुए कहां की पूरी व्यवस्था समय से कर ले। आवश्यक सुरक्षा प्रबंध भी कर लिए जाए। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अलर्ट जारी कर दिया है। खुफिया एजेंसियों को 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाली यात्रा में आवश्यक तत्व कावड़ियों के वेश में शामिल होकर किसी न किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस अलर्ट के बाद इब्राहिमपुर एसओ, सीओ टांडा और अन्य जिम्मेदारों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि बीते कांवड़ यात्रा के दौरान शरारती तत्व के द्वारा उन्माद मचाए जाने को लेकर गंभीरता से पुलिस अधीक्षक ने लिया है। इसे देखते हुए मौजूदा इनपुट के अनुसार कावड़ यात्रा के दौरान शरारती तत्व माहौल खराब कर सकते हैं। हालांकि अलर्ट में किसी निश्चित स्थान या तारीख का जिक्र नहीं किया गया है। फिर भी संबंधित थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिया गया है। इससे पहले अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार की देर शाम टांडा तहसील में सर्किल के पांच थानों
के थानाध्यक्षो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद खुद क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव नगर पंचायत इल्तिफातगंज और केदार नगर बाजार में कांवड़ यात्रा के दौरान थानाध्यक्ष को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दे रविवार की दोपहर सूचित किया गया। उक्त बैठक में पंचायत ईओ उमेश पासी ने पंचायत कर्मियों को समय से पहले समुचित व्यवस्था पूरी करने की कड़ी हिदायत दी। शांति कमेटी की बैठक में प्रमुख रुप से सभासद प्रभाकर यादव, अबरार अंसारी, प्रतिनिधि अजय कसौधन, रफीक खान, दिलीप कसौधन, सागर मद्धेशिया, दरोगा संतोष कुमार सिंह, बड़े बाबू नियाज अहमद, मुनाजिर, ठेकेदार महमूद आलम, रमापति वर्मा आदि मौजूद रहे।
अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर।