*दूरभाष केबल डालने के लिए खोदे गए गढ्ढे का खुला होना बना कारण
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो- जनपद में चल रहे ओवरलोड वाहनों की रोक थाम में विभागीय अधिकारी ही कन्नी काट रहे है ।आलम यह रहा कि फैजाबाद जिले में स्थित मसौधा चीनी मील से चीनी डीसीएम में लद के आ रहा जनपद के इब्राहिमपुर थाने के सामने से सद्दपुर रोड पर डीसीएम शाईड देने में पलट गई।
बताते चले कि डीसीएम फैजाबाद से होते हुए केदार नगर से सदरपुर जा रही थी। डीसीएम जिसमें चीनी लगा हुआ केशवपुर गांव के पास पलट गई जिस में चालक बाल-बाल बचा। चालक के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे दूरभाष केबल डालने के लिए जो गड्ढा बनाया गया उसको बंद नहीं किया है,और दूसरी गाड़ी को साइड देने में गाड़ी पलट गई। यह लापरवाही संबंधित ठेकेदार की है जिसकी वजह से डीसीएम (यूपी 40 टी 3454) खड्डे मे पलट गई। आखिर कब तक ऐसे लापरवाह ठेकेदार को टेंडर देती रहेगी जो सरकार का ही नहीं जनता के लिए भी घातक साबित हो रहा है।
अखण्ड प्रताप सिंह के साथ विकास वर्मा केदारनगर की रिपोर्ट।