निर्माणाधीन विद्युत सब स्टेशन में लापवाही:सीमेंट के खंभे सप्लाई चालू होने से पहले ही हो गये धराशाई

•आखिर कब पूरा होगा विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य
•योगी सरकार का ठेकेदार हुआ बेलगाम
अंबेडकरनगर,ब्यूरो- योगी सरकार के आला अधिकारी बिजली के उपकरणों के निर्माण को लेकर आंख मूंद बैठे हैं। जिसका नतीजा यह है कि जनपद के नगर पंचायत इल्तिफातगंज पटेलनगर में घोर लूट-खसोट के बीच निर्माण कराया जा रहा। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि उपकेंद्र कितने दिन चलेगा। गौरतलब है कि ओम साईं कंस्ट्रक्शन बरेली की संस्था द्वारा पटेल नगर मोहल्ले में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण में इस तरह लापरवाही की जा रही है कि विद्युत सप्लाई देने के लिए लगाए जा रहे खंभों को नीचे से पूरी तरीके से जाम नहीं किया जा रहा। इसके साथ ही केबल बिछाए जाने को लेकर भी लापरवाही बरती जा रही है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में उप केंद्र चालू होने से पहले ही अधर में लटक जाएगा। जबकि इस लापरवाही की शिकायत उच्चाधिकारियों से नगर पंचायत के दर्जनों लोगों ने कई बार की। लेकिन उसके बावजूद भी आला अधिकारी इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि जनरल 11 हजार, 33 हजार लाइन का खंभा, इन दिनों खेतों में जहां पूरी तरह झुक गया है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यही हाल नगर पंचायत में सीमेंट के पोल का है। जो जगह जगह झुक गया है। इसके साथ ही सीमेंट के पोल टूट कर गिर गए हैं। जब इस बाबत ठेकेदार मनोज सिंह से बात की गई तो वह इस मामले से अनजान दिखे। वही विद्युत महकमा विद्युत उपकेंद्र को चालू कराने को लेकर पूरी तरह कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। जिसका खामियाजा पूरे नगर पंचायत के 12 हजार उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि विद्युत की समस्या सबसे बड़ी जटिल समस्या है नगर पंचायत की। इसके बावजूद भी विद्युत सब स्टेशन चालू कराए जाने को लेकर कार्य सीमा पूर्ण होने के बावजूद भी विभागीय कार्रवाई कार्यदाई संस्था पर नहीं की जा रही।
-अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *