आजमगढ़ – दीदारगंज थाना क्षेत्र के नूरपुर के 63 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार की देर शामकरंट लगने से इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी । मृतक के भाई ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है । जानकारी के अनुसार थाना दीदारगंज ग्राम नूरपुर निवासी इन्द्र मौर्या 63 पुत्र रघुनंदन ग्राम पुष्प नगर के सिवान से जानवर के लिए चारा काटा और सिर पर रखकर घर जा रहा था कि रास्ते में लटक रहे हाईटेंशन तार से उसका सम्पर्क हो गया। जिससे करंट के चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया, परिजन इलाज के लिए जौनपुर अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सक इलाज के दौरान इन्द्र मौर्या को मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । नूरपुर गांव व क्षेत्र के लोगों ने शव को दीदारगंज थाने के सामने रखकर विद्युत विभाग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे । मृतक के भाई राजेंद्र मौर्या ने विद्युत विभाग के जेई गजानंद यादव व सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु तहरीर दी। थानाध्यक्ष दीदारगंज ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़