मोहल्ले वासियों को इंटर लॉकिंग सड़क की मिली सौगात तो खिल उठे चेहरे

भदोही। नगर के मर्यादपट्टी स्थित हुलासपुर रोड राधेश्याम यादव के मकान से सरोज बस्ती तक 13 लाख की लागत से इंटर लाकिंग सड़क व भूमिगत नाला निर्माण का शनिवार को पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने लोकार्पण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष का नागरिको ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। वहीं श्री जायसवाल ने कहा कि नगर को गलियों से लेकर सड़को तक इंटर लॉकिंग सड़क से सुसज्जित करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सीवर लाइन का जाल बिछाया जा रहा है जिससे जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी। श्री जायसवाल ने कहा कि हुलासपुर की सड़क किचणयुक्त व क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगो का चलना दूभर था। जिसे बनवा कर जनता को समर्पित किया गया। कालीन निर्यातक विनय गुप्ता व राजीव गुप्ता ने कहा कि अध्यक्ष ने इस मार्ग का निर्माण करा कर बड़ा काम किया है। दस वर्षो से समस्या से हम सभी मोहल्ले वासी जूझ रहे थे जिसे आज बनवा कर चलने योग्य किया गया इसके लिए पालिकाध्यक्ष को धन्यवाद देता हूँ। वहीं वर्षो से उपेक्षा का दंश झेल रहे मोहल्ले वासियों को इंटर लॉकिंग सड़क की मिली सौगात तो लोगो के खिल उठे चेहरे। इस अवसर पर सभासद करुणाशंकर दूबे, गिरधारी जायसवाल, अरविंद मौर्य, सुजीत यादव, कामता चौरसिया, सत्यशील जायसवाल, राधेश्याम यादव, अशोक श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल, प्रभु सेठ, राहुल कश्यप आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *