कोबरा और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली गुरु टुड्डू ढ़ेर: एक घायल

बिहार: (पटना)जमुई चकाई सोनो प्रखंड के बॉर्डर स्थित सोनो थाना क्षेत्र के बेलम्बा पंचायत अंतर्गत भेलवा गांव में गुरुवार की रात जमुई पुलिस एवं नक्सली में मुठभेड़ हो गई जिसमें एक नक्सली को मारा गिराया गया एवं एक नक्सली को गोली लगने की सूचना मिली है।घायल नक्सली को दस्ता में शामिल नक्सली लेकर भाग गए।वहीं नक्सली के पास से एक एस एल आर, 89 कारतूस एवं एक मैगजीन भी बरामद की गई है।घटना के संबंध में जमुई एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की नक्सली एरिया कमांड़र सिद्धू कोड़ा , गुरू और बबलू मरांड़ी का दस्ता जंगल में मौजूद है।सूचना मिलते ही सीआरपीएफ का कोबरा बटालियन ने ऑपरेशन शुरू कर दिया और रात में ही जंगल में नक्सली दस्ते की घेराबंदी शुरू कर दी।सुरक्षाबलों को नजदीक आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कारवाई में फायरिंग की।दोनों तरफ से रूक – रूक कर फायरिंग होती रही।जिस दौरान एक नक्सली गुरु टुड्डू की मौत हो गई।और एरिया कमांडर सिद्धू कोड़ा भागने में सफल रहा।
जमुई एसपी जे रेड्डी ने बताया कि काफी राउंड गोलियां चली दोनों तरफ से लेकिन अभी आंकड़ा देना मुश्किल है।सुबह सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन में एक नक्सली का शव बरामद हुआ साथ ही एक एस एल आर , एक मैगजीन और 89 राउंड कारतूस बरामद किया गया एक नक्सली के घायल होने की सूचना है।जमुई पुलिस के द्वारा नक्सली का शव को कब्जे में ले बटिया सीआरपीएफ केम्प लाया गया।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *