जौनपुर -जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकोनी बाजार के समीप शुक्रवार की रात अनियंत्रित बस की चपेट में आने से बाइक सवार 50 वर्षीय एजेंट की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बताते हैं कि दयान्नद चौहान पुत्र सोहराई प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम महेशपुर लहरतारा वाराणसी जौनपुर के महेन्द्रा ट्रैक्टर एजेंसी में एजेंट का कार्य करते थे वह अपने घर से बाइक द्वारा जौनपुर आ रहे थे कि सरकोनी बाजार के समीप अनियंत्रित रोडवेज बस की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वही जलालपुर पुलिस की सूचना पर जफराबाद पुलिस ने बस तथा चालक को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट-:आनन्द यादव जौनपुर