सच:उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएँ शौचालय के बावजूद खुले में शाैच काे मजबूर

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल विकासखंड जयरीखाल तहसील सतपुली के राजकीय इंटर कॉलेज कांंडाखाल काैडिया के छात्र छात्राएँ आज के युग में भी खुले शाैच करने काे मजबूर हो रखे हैं।यह सच्चाई है स्वच्छ भारत अभियान की ।कारण है उदासीनता।

जानकारी के अनुसार तीन लाख रुपये से राजकीय इंटर कॉलेज में शौचालय बन रखा है परंतु तीन साल से इस शौचालय काे कॉलेज के हैंडोबर नही किया गया है। शाैचालय भी मानकाें के अनुरूप नही बना है प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि शौचालय के बारे में कई बार विभाग काे सूचना दी गई है परंतु विभाग के द्वारा इस पर काेई प्रतिक्रिया नही आई है । आज जबकि पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है वही राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चे आज भी खुले में शाैच करने काे मजबूर है ।

गाैरतलब बात ये है कि 125 बच्चे हैं इस राजकीय इंटर कॉलेज में यहां के विधायक अपने आप में बहुत प्रभावशाली है चाैबटयाखाल विधानसभा क्षेत्र में आता है राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल काैडिया।

– पौड़ी से इंद्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *