आजमगढ़- शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल पुलिस चौकी के पास स्थित आयुवेर्दिक अस्पताल के पास गुरूवार की देर रात को एक युवक अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। वही परिजन ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल वार्ड निवासी मृतक ऋषभ पाडेंय 24 पुत्र विनोद पाडेंय गुरूवार की देर रात को शहर के एक होटल में कुछ लोगो के साथ पार्टी किया। उसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में अचेतवास्था में एलवल पुलिस चौकी के पास स्थित आयुवेर्दिक अस्पताल के पास वह पड़ा मिला। किसी ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। वही सूचना पर पहुंचे परिजन ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया। मृतक के भाई रीतिक ने आरोप लगाया कि रात को कुछ लोगो ने उसे शराब पिलाया और उसमें विषाक्त पदार्थ मिला कर दिया जिससें उसकी मौत हुई है। मृतक मुम्बई मे एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत्त था। दो दिनों पूर्व घर आया था। मृतक के दो भाई एक बहन है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इस संबध में शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शराब में विषाक्त पदार्थ मिला कर पिलाने की बात सामने आई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है इस मामले में पूछताछ के लिए कुछ लोगो को बुलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक परिजन द्वारा थाने में तहरीर नही दी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़