वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी के निर्देश में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत वाराणसी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कोतवाली पुलिस ने चार शातिर मोटरसाईकिल चोरों को आठ चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। चोरो द्वारा बरामद सभी गाड़ियां महंगी हैं।
इस सम्बन्ध में मीडिया से बात करते हुए प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देश में अपराध और अपराधियों को रोकने और पकड़ने के क्रम में बुधवार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब हमें मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जमुना टाकिज के पास खड़े होकर अपने किसी साथी का इंतज़ार कर रहे हैं ।
इस सूचना पर विश्वास करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा जमुना टाकिज के पास घेराबंदी की गयी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ दिखाई दिए। जब कोतवाली पुलिस उन्हें पकड़ा तो उन्होंने अपना नाम मोहम्मद अनीस निवासी सरैया, थाना जैतपुरा एवं अबू सुहैल निवासी सरैया, थाना जैतपुरा बताया। इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल UP 65 BK 1233 और UP 65 CB 7275 बरामद की गयी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि इनसे जब पूछताछ की गयी तो इन्होने ड़ो लोगों को भी इसमें संलिप्त होना बताया और इनकी निशानदेही पर नियाज़ अहमद निवासी जैतपुरा, थाना जैतपुरा के घर के आंगन से 6 चोरी की महंगी गाड़ियां बरामद की गयी और इनके एक अन्य साथी आफताब आलम, निवासी सरैया थाना जैतपुरा वाराणसी को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान इन सभी ने बताया कि शौक पूरा करने के लिए वारदात को देते थे अंजाम
पकडे गये आरोपियों को मुकदमा संख्या 127/18 की धारा 41/411/413/414/ आईपीसी के तहत जेल भेजा दिया गया है।
मोटरसाइकिल चोरों के साथ गाड़ियों की रिकवरी में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनिल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक तरुण कुमार कश्यप, कांस्टेबल असद उस्मानी, कांस्टेबल आशीष कुमार चौबे, कांस्टेबल विकास सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र यादव, कांस्टेबल सुधीर भारती, कांस्टेबल संजय वर्मा, कांस्टेबल राजेश चौहान और कांस्टेबल धर्मेन्द्र आदि शामिल थे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी