शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस को बदमाशो के पास से अवैध असलह, कारतूस , चाकू, लूटा गया ट्रैक्टर व मोबाइल भी बरामद हुए है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुभाष चन्द्र शाक्य ने बुधवार को बताया की 6 अप्रैल 2018 की रात को जलालाबाद क्षेत्र के गांव पल्हरई निवासी सोनेलाल ट्रैक्टर ले कर जा रहा था । मिर्जापुर थाना क्षेत्र में तीन बदमाशो ने अवैध असलहो के बल पर पीड़ित से ट्रैकटर व मोबाईल लूट लिया और फरार हो गए । घटना के सम्बन्ध में पीड़ित ने मिर्जापुर थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसकी पुलिस जाँच पड़ताल कर रही थी।
बीती रात एसओ हरेन्द्र सिंह तोमर, एसआई वकार अहमद, एसआई संजय कुमार साथी सिपाहियो के साथ क्षेत्र में गस्त थे । इस दौरान मुखबिर ने उन्हें बदमाशो के बारे में सूचना दी । जिसके आधार पर पुलिस टीम ने सिठौली मोड़ के पास घेराबन्दी करते हुए तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए लुटेरे शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र के गांव दहरिया निवासी शेलेन्द्र सिंह, फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव रोशनबाद निवासी कमलेश व हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के गांव किरतापुर निवासी अरविन्द है ।
सुभाष चन्द्र शाक्य के अनुसार, पुलिस को बदमाशो के पास से लूटा का मोबाइल, ट्रैक्टर, एक तमंचा, कारतूस तथा दो चाकू बरामद हुए है । गिरफ्तार बदमाश शेलेन्द्र सिंह पर बदायूं जनपद के उसावां थाने पर तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज है तथा पुलिस गिरफ्तार दोनों बदमाशो का आपराधिक इतिहास भी निकाल रही है ।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा
तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार :लूट का ट्रैक्टर व मोबाइल बरामद
