प्लास्टिक का इस्तेमाल न करनें के लिए निकाली जागरूकता रैली

गाजीपुर- समाजसेवी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ‘‘शम्मी‘‘ के नेतृत्व में बुद्धवार को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूकता रैली नगर के प्रमुख चौराहा महुआबाग से निकाली गयी। इस रैली को एसपी सिटी प्रदीप कुमार ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थें। इस रैली में माउण्ट लिट्रा जी स्कूल के बच्चें, एन.सी.सी. के कैडेट तथा सिविल बार एसोसिएशन के सदस्यगण भी उपस्थित थें। बाजार में घूमते वक्त बच्चों व एन.सी.सी. कैडेट्स ने सभी दुकानदारों व आम राहगीरों को गुलाब का फूल तथा कपड़े का बैग देते हुए यह विनती कर रहे थें कि आगे से गाजीपुर नगर के अन्दर कोई भी प्लास्टिक बैग का उपयोग न करें। रैली में लोगों ने सबको समझाने का काम किया कि किस प्रकार प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी भयंकर खतरा बना हुआ है। एन.सी.सी. कैडेट्स ने समझाया कि अगर हम गर्म वस्तु का सामान प्लास्टिक के बर्तनों में करेगें या चाय पियेगें तो हम लोग कैंसर जैसी गंभीर व असाध्य बिमारी से ग्रसित हो सकते है। जागरूकता अभियान में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि जेपी गुप्ता, एडवोकेट बृजेश राय, एडा. मुन्ना राय, एड. मनोज सिंह, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष विजय सिंह, महामंत्री अरूण सिंह, सुनील सिंह, बृजेश यादव आदि अन्य नगरवासी उपस्थित थें।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *