हरीश रावत की नियुक्ति से मजबूत होगी कांग्रेस:श्रीगोपाल नारसन

रुड़की/हरिद्वार- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव,पार्टी का आसाम राज्य प्रभारी व कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाये जाने से कांग्रेस मे न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती आएगी अपितु उत्तराखण्ड मे भी कांग्रेस को पहले से कही अधिक मजबूती मिलेगी।उन्होंने इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समय देश भाजपा सरकारो की अकर्मनियता के कारण विभिन्न समस्याओ से जूझ रहा है जिनमे आसमान छूती महंगाई,कर्ज के कारण आत्महत्या करते किसान,बदहाल व्यापारी,बेरोजगारी का मारा युवा और अत्याचार की शिकार नारी शक्ति से सभी लोग आहत है और उनका केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार से मोहभंग हो चुका है।कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि हरीश रावत के कांग्रेस के केंद्रीय संगठन मे जाने से अब उत्तराखण्ड की ओर से भी ज्वलन्त मुद्दे केंद्रीय स्तर पर उठाये जा सकेंगे और कांग्रेस को जमीनी स्तर से मजबूत करने मे मदद मिलेगी।नारसन ने हरीश रावत की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की कि सन 2019 मे कांग्रेस गठबंधन की सरकार लाने मे हरीश रावत की भी अहम भूमिका हो सकती है।

-हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *