इलाहाबाद- शहर में आज कल कुल्हड़ की चुस्कियों का दौर देखने को मिल रहा है और ग्राहक को लुभा भी रही हैं ये चुस्कियां। अगर ऐसे ही ये कुल्हड़ का दौर जारी रहा तो कुम्हारों के लिए ये राहत भरी खबर होगी क्योंकि आज के चलन में इसका दौर काफी समय से पीछे हो चुका है। कुल्हड़ जक्शन के मालिक ललित का कहना है कि कुल्हड़ में काफी ,या लस्सी देने बेचने पर ग्राहक में काफी इजाफा हुआ है और इससे प्रदुषण में काफी कमी भी आएगी और सेहत में काफी हद तक सुधार भी आएगा डॉक्टरों का कहना है कि थर्माकोल के बर्तन जैसे ग्लास आदि को उपयोग करने पर सेहत को काफी नुकसान होता है कुल्हड़ जक्शन से और सभी दुकानदारों को भी सीख लेने की जरूरत है जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके।
– इलाहाबाद से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट